हुंडई ने अधिकृत रूप से क्रेटा के इलेक्ट्रिक मॉडल की घोषणा करदी है | हुंडई क्रेटा ईवी (Hyundai Creta EV) , जनवरी २०२५ में बाजार में उपलब्ध होगी और एक बार चार्ज करने पर ४५० किलोमीटर दौड़ेगी |
भारत में अभी बहुत सारे लोग इलेट्रिक वाहन के शौकीन हैं, उनके लिए एक जबरदस्त रोमांचक खबर हुंडई से आयी है | बहुचर्चित तथा बहुप्रतीक्षित क्रेटा ईवी जनवरी २०२५ में लॉन्च होने जा रही है इसकी आधिकारिक घोषणा कंपनी ने करदी है | भारतीय बाजार में यह एक क्रांतिकारी इलेक्ट्रिक एसयूवी होने जारी है जो की इस सेगमेंट आने वाली टाटा नेक्सन ईवी, आगामी टाटा कर्व ईवी और मारुति सुजुकी ईवीएक्स से टक्कर देने का वादा करती है।
हुंडई मोटर इंडिया के सीईओ ने पहिली बार आधिकारिक तौर पर बताया की २०२४ के अंत तक क्रेटा ईवी का उत्पादन चेन्नई के प्लांट में शुरू हो जायेगा | भारत के विभिन्न परिस्थितियों और सड़कों पर काफ़ी समय से टेस्टिंग हो रही है | इस टेस्टिंग की वजह से ये एक गेम-चेंजर इलेक्ट्रिक एसयूवी बनकर मार्केट में आयेगी |
एक बार चार्ज करने पर ४५० किलोमीटर तक चलेगी
हुंडई क्रेटा ईवी ग्लोबल मार्किट की न्यू जनरेशन कोना ईवी के साथ इलेक्ट्रिक मोटर शेयर कर सकती हैं | इसमें आपको फ्रंट-माउंटेड मोटर मिलेगी जो की आपको १३८ हॉर्सपॉवर और २५५ Nm का टॉर्क प्रदान करेगी | जिसमें ४५ kWh बैटरी से साथ जोड़ा गया है। इस प्रकार के कॉन्फ़िगरेशन एक बार चार्ज करने पर कार एक बार में ४५० किलोमीटर तक की उल्लेखनीय रेंज का वादा करता है। इसके अतिरिक्त, हुंडई बड़ा बैटरी पैक का विकल्प पेश कर सकती है जिसमें यही रेंज ५५० 550 किलोमीटर से 600 किलोमीटर के बीच बढ़ा सकता है। इस में आपको कोना ईवी जैसा फ्रंट-माउंटेड चार्जिंग पोर्ट मिल सकता है |
शानदार डिज़ाइन और एडवांस सुविधाएँ
सड़क पर क्रेटा ईवी को पूरी तरह से ढके हुए डिज़ाइन के साथ परीक्षण में देखा गया है | लेकिन उसका डिज़ाइन बहुत बढ़िया दिख रहा है | हुंडई से उम्मीद कर सकते है जो की क्रेटा का फेसलिफ्ट जैसा होगा लेकिन उसमें कुछ बदलाव होंगे | इस कार में बढ़िया ग्रिल, नया फ्रंट और रियर बंपर और यरो-ऑप्टिमाइज़्ड एलॉय व्हील शामिल हैं। इसमें नया डिज़ाइन वाला सेंटर कंसोल और दाई साइडवाला स्टीयरिंग कॉलम दिया गया है जैसा अभी कोना ईवी और आयोनिक-5 में मुजूद है |
हुंडई क्रेटा ईवी की क़ीमत
इस हुंडई क्रेटा ईवी की क़ीमत लगभग २५ लाख के करीब होगी जो गई उसके बाजार प्रतिस्पर्धी कारों के है | इस मूल्य पर इस कार में आपको उच्च स्तर का परफॉरमेंस, स्टाइलिश लुक और बहुत सरे फीचर्स मिल रहे है |
जैसे लॉन्च की तारीख नजदीक आएगी तभी उसमें और बहुत सारे नए अपडेट आपको मिलेंगे। आप एक अछि इलेक्ट्रिक एसयूवी लेना चाहते हो तो आप इसे ले सकते हो लेकिन आपको जनवरी २०२५ तक का इंतजार करना पड़ेगा |

एक टिप्पणी भेजें